मथुरा, मई 4 -- यूपी के मथुरा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 98 के निकट हादसे में सफारी सवार एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बिहार और मृतका नोएडा की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार एक सफारी यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। माइलस्टोन 98 के निकट आगे चल रहे किसी वाहन से सफारी टकरा गई। जिस वाहन से सफारी टकराई, उसका चालक उसे भगा ले गया। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सफारी में घायल सभी पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें- UP Top News: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलीं, लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हादसा अस्पताल में चिकित्सकों ने ग...