लखनऊ, फरवरी 17 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के दो दिनी लखनऊ दौरे ने संगठन चुनाव के बीच यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को तेज कर दिया है। फेरबदल की इन चर्चाओं ने कई मंत्रियों की बेचैनी बढ़ा दी है। किसी को मंत्री पद छिनने का डर है तो किसी को विभाग न बदले, इसकी चिंता सता रही है। हालात यह हैं कि जो मंत्री कल तक मनचाहा जिलाध्यक्ष बनवाने को दिल्ली तक जोर आजमाइश में जुटे थे, वे यह सब छोड़ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता में जुट गए हैं। संगठन और सरकार में कुछ चेहरों की अदला-बदली हो सकती है। यह पहला मौका था, जब भाजपा में किसी राष्ट्रीय पदाधिकारी ने एक-एक करके मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं संग लखनऊ में चर्चा की। राजनीति के कई जानकारों के यह मामला गले नहीं उतर पा रहा है। कुछ लोगों का तर्क है कि जिलाध्य...