नई दिल्ली, मई 5 -- यूपी के कौशांबी जिले के मंगल सरोज की किस्मत रातों-रात चमक गई। वह करोड़पति बन गया। दरअसल उन्होंने dream11 अप में टीम बनाकर 39 रुपए लगाए और चार करोड़ रुपए जीत लिया। इस जीत पर उसके परिवार के साथ ही साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी से बधाई दे रहे हैं। सरायअकिल के घासीराम का पुरवा निवासी मंगल प्रसाद ड्रीम 11 पर जीत कर करोड़पति बन गए हैं। मंगलप्रसाद हापुड़ जिले में प्लाई बोर्ड बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। 29 अप्रैल के ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से मंगल प्रसाद ने टीम बनाई थी। पंजाब व चेन्नई के बीच खेले गए मैच में करोड़ों रुपए जीते हैं। इसकी जानकारी होते ही, लोग मंगल को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में मंगल प्रसाद छाया हुआ है। जीती गई रकम में से मंगल को दो करोड़ 80 लाख ही मिलेंगे, 30 फीसदी रकम टैक्स में कट जाएगी। यह भी ...