नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- यूपी के बुलंदशहर में बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के ककराला के निकट तारीख से वापस आ रहे बाइक सवार युवक को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर घायल कर दिया था। इसी मामले में बदमाशों को खोज रही पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस से एनकाउंटर में तीन बदमाश पकड़े गए हैं। इनमें दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात को थाना खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम देहात एक अभिसूचना के आधार पर ढाँकर मोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चोला रोड की तरफ से बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया, तो नही रुके। बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक...