नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित डिप्रेशन यानी अवदाब शुक्रवार को उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ा। इसके असर से बुंदेलखंड समेत प्रदेश के दक्षिण में स्थित जिलों को वर्षा का कहर झेलना पड़ा। बुंदेलखंड में अतिवृष्टि की स्थिति ने तबाही मचाई। इस दौरान हादसों में नौ लोगों की जान चली गई। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा हमीरपुर में 240 मिलीमीटर दर्ज की गई। बांदा के चिल्लाघाट में 204 मिलीमीटर बारिश हुई। चित्रकूट के अटर्रा में 175, महोबा के कुलपहाड़ में 144, प्रयागराज के कोरांव में 84.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। ललितपुर के तेलबहट में 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अलग-अलग घटनाओं में छह बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बांदा के बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात ...