नई दिल्ली, जुलाई 18 -- उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट और महोबा जिलों में तेज बारिश के दौरान बृहस्पतिवार रात मकान गिरने की घटनाओं में छह बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बांदा के बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तेज बारिश के दौरान बिसंडा थाना क्षेत्र में ओरन गांव के पिपरीखेरवा मजरे में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के नौ लोग दब गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने सुनील के बेटे पुष्पेंद्र (छह) और बेटी आरोही (चार) को मृत घोषित कर दिया है तथा फिलहाल इस परिवार के सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसी तरह पिपरी खेरवा गाँव निवासी मनोज कुशवाहा का परिवार अपने कच्चे मकान में ...