संवाददाता, सितम्बर 1 -- यूपी में घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। बुंदेलखंड के विकास के लिए सरकार जो पैकेज दे रही है, उसी में 3.16 करोड़ रुपये की धांधली का मामला सामने आया है। विशिष्ट मंडी स्थल एवं ग्रामीण अवस्थापना केंद्रों की परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाली स्टील का रेट ज्यादा दिखाकर गबन किया गया है। जांच में पुष्टि होने के बाद राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के पूर्व छह अफसरों के खिलाफ उपनिदेशक निर्माण महेश कुमार खरे ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महेश कुमार खरे के मुताबिक बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत विशिष्ट मंडी स्थल एवं ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों की परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न प्रकार की स्टील मदों की दर लोक निर्माण विभाग के एसओआर (रूल ऑफ रेट) से अधिक निर्धारित की गई है। वित्त नियंत्रक मंडी परिषद की अध्यक्ष...