लखनऊ, सितम्बर 26 -- अक्टूबर में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। अक्तूबर का बिजली बिल 1.63% घटकर आएगा। ईंधन और ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) की दरें अगले महीने के लिए नकारात्मक आई हैं। जानकारी के मुताबिक, जुलाई में ईंधन और ऊर्जा खरीद में तय लागत में 113.54 करोड़ रुपये की कमी आई है। ऐसे में इस कमी को सभी उपभोक्ताओं के साथ बांटा जाएगा और अधिभार शुल्क में राहत दी जाएगी। नियामक आयोग ने बहुवर्षीय वितरण टैरिफ में संशोधन करके हर महीने ऊर्जा और ईंधन खरीद पर आने वाले खर्च का आकलन करने और कमी में राहत और बढ़ोतरी में अधिभार शुल्क जोड़े जाने के निर्देश दिए थे। जुलाई का अधिभार शुल्क अक्तूबर में वसूला जाएगा। अप्रैल से इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यह केवल दूसरा मौका है जब अधिभार शुल्क में कमी की गई है। जानकारों के मुताबिक ...