बिजनौर, जुलाई 8 -- यूपी में बिजनौर के मंडावर थानाक्षेत्र में स्थित गांव चाहड़वाला में मंगलवार सुबह गंगा नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव की धर्मशाला में घुस गया। रिहायशी इलाके में मगरमच्छ के घुसने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव में मगरमच्छ दिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी। हालांकि, वन विभाग के पहुंचने से पहले ही गांव वाले उसे काबू कर चुके थे। उसे रस्सियों में जकड़ कर रखा था। इसकी फोटो-वीडियो भी बनाकर वन विभाग को दी गईं। जानकारी के अनुसार मगरमच्छ की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग से काफी देर तक जब टीम नहीं आई तो ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लाठी-डंडों की मदद से मगरमच्छ को काबू किया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। इंतजार के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नह...