छपरा, जुलाई 22 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव टोले नवकी बाजार निवासी पीर महम्मद का 19 वर्षीय पुत्र अरमान अली का शव यूपी के बाराबंकी में एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना 18 जुलाई की बतायी गयी है। यह मामला हत्या का है या आत्म हत्या का - यह उलझ गया है। सोमवार की रात अरमान का शव उसके पैतृक गांव दंदासपुर पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मृतक के पिता पीर महम्मद का तो रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उसकी मां किताबन बीवी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। परिजनों के अनुसार मृतक दो महिने ही पूर्व मजदूरी करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी गया था। मृतक तीन भाइयों में मंझला था व नेकदिल इंसान था। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों ने बताया क...