हल्द्वानी, जुलाई 23 -- कुमाऊं में सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के लिए शुरू की गई कलस्टर योजना का विरोध तेज हो गया है। हल्द्वानी में मंगलवार को परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछासं) ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूलों को बंद करने की नीति पर रोक लगाने की मांग की। भवाली में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज कर क्लस्टर स्कूल बनाने की योजना बना रही है। इससे हजारों स्कूल बंद हो सकते हैं। सरकार का तर्क है कि इससे बेहतर संसाधन व शिक्षा उपलब्ध होगी, लेकिन यह शिक्षा के मौलिक अधिकार व सामाजिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने जैसा है। पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की दूरी बढ़ने से गरीब, वंचित वर्ग के बच्चे, ...