नई दिल्ली, फरवरी 15 -- महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करेगी। इस समिति की अध्यक्षता महाराष्ट्र के डीजीपी करेंगे। सरकारी संकल्प के अनुसार, इस समिति में महिला और बाल विकास, अल्पसंख्यक विकास, कानून और न्याय, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग से एक-एक सदस्य होंगे, साथ ही गृह विभाग के दो प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। संकल्प में 'लव जिहाद' शब्द का उल्लेख किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि महाराष्ट्र धर्मांतरण, खासकर अंतरधार्मिक विवाहों में होनेवाले रूपांतरण ('लव जिहाद') के खिलाफ एक कानून लाने की योजना बना रहा है। ऐसे कानून उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने इस कदम का वि...