हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल घूमकर हल्द्वानी की तरफ लौट रहे यूपी के दो बाइक सवार युवकों की कार सवार तीन स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर रानीबाग में कहासुनी हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यूपी के बाइक सवार युवकों ने हल्द्वानी के कार सवारों पर पत्थर बरसा दिए। इस हमले में तीनों कार सवार घायल हो गए। तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ एनसीआर लिखी गई है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि बुधवार रात कार सवार मुखानी निवासी परीक्षित मिश्रा, अनिल दानी और योगेश मिश्रा नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। उनके पीछे वसीम पुत्र साविर अली और सरताज अली पुत्र जावेद निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश भी बाइक में सवार होकर आ रहे थे। रानीबाग के पास एचएमटी कट पर किसी बात को लेकर कार सवारों का बाइक सवारों से विवाद हो गया। बताया जा र...