बहराइच संवाददाता।, अक्टूबर 29 -- यूपी के बहराइच में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कौड़ियाला नदी में 22 लोगों से भरी नाव पलट गई है। 13 लोगों को बचा लिया गया लेकिन 8 लोग नदी में लापता हो गए हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत और बचाव कार्य चल रहा है। अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान में परेशानी भी आ रही है। घटना थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे नेपाल सीमा पर देश के अंतिम गांव भरथापुर में हुआ है। नाव सवार सभी लोग जंगल के बीच बसे भरथापुर गांव तहसील मिहींपुरवा बहराइच के निवासी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस तथा प्...