बहराइच संवाददाता।, अक्टूबर 29 -- बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे देश के अंतिम गांव भरथापुर में 26 यात्रियों से भरी एक नाव कौड़ियाला नदी में पलट गई। इससे इसमें सवार 17 लोग लापता हो गए हैं। सात लोग सुरक्षित हैं। रात होने के कारण रेस्क्यू का काम शुरू नहीं हो पाया है इसलिए बाकी का पता नहीं चल रहा। सभी लापता जंगल के बीच बसे भरथापुर गांव तहसील मिहींपुरवा बहराइच के निवासी है। उधर देर रात एक शव बरामद हुआ है। घटना शाम छह बजे के आसपास की है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया और अफसरों को बचाव और राहत कार्य का निर्देश दिया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। रात होने की वजह से रेस्क्यू काम अभी शुरू नहीं हो पाया है, हालांकि टीमें पहुंच गई हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्हें 17 लो...