नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- यूपी के बलिया में भीषण हादसा हुआ है। निमंत्रण से लौट रहे युवकों की बोलेरो पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई। एक ने वाराणसी के अस्पताल में दम तोड़ा है। घटना बांसडीह में पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर हुआ है। मरने वालों में दो रामपुरकलां और एक दिवाकरपुर का निवासी था। पुलिस के अनुसार सभी सवार नशे में थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मरने वालों की पहचान रामपुर कला गांव निवासी सत्यम राजभर (20), राजा कुमार (18), दिवाकरपुर गांव निवासी विकास (21) और अनीश (16) के रूप में हुई है। घायल अभिषेक (18) का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाते समय उससे नियंत्रण खो दिया गया था। बोलेरो की गति बहुत तेज थी। मोड़ पर चालक ने अनियंत्...