बरेली, नवम्बर 23 -- पीलीभीत रोड पर अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर की गड़गड़ाहट रविवार सुबह एक बार फिर सुनाई दी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मोहम्मद आरिफ के कपड़ों के शोरूम पर कार्रवाई शुरू कर दी। बीडीए ने शनिवार को जगतपुर क्षेत्र में 16 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया था। पीलीभीत रोड स्थित मोहम्मद आरिफ का कपड़ों का आलीशान 3 मंजिला शोरूम को बीडीए पूरी तरह तोड़ नहीं पाई तो रविवार से अभियान फिर से शुरू कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। बीडीए की टीम पुलिस पीएसी के साथ प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर पोकलेन मशीन लेकर शोरूम पर पहुंचे और उसके साइड दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया। प्राधिकरण कि कार्रवाई के बाद पीलीभीत रोड पर देखने वालों की भीड़ जुड़ गई। प्राधिकरण की यह दूसरे दिन की कार्रवाई जा रही है।बी...