हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 31 -- यूपी के विश्वविख्यात लाडलीजी मंदिर में राधाजन्मोत्सव की धूम रविवार को तड़के मची। रात्रि में दो बजे से बधाई गायन हुआ। इसके बाद तड़के चार बजे मंदिर के पट खुले और राधारानी का जन्माभिषेक हुआ। इस पल का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार था। जन्माभिषेक बाद सुबह 9 बजे वृषभानोत्सव की धूम मची। बृषभानोत्सव में देश विदेश के भिक्षुक बधाई लेकर आयेंगे। मंदिर में समाज गायन के दौरान नन्दगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के मध्य हास्य को देखकर श्रद्धालु आनन्दित हो गए। बृषभानोत्सव में नन्दगांव-बरसाना के ब्राह्मण समाज द्वारा बृषभान के घर आनन्द भयौ, रानी कीरत ने कन्या जाई आदि पदों को संयुक्त समाज गायन किया गया। दोपहर तक बृषभानोत्सव की धूम मची। इस दौरान खेल, खिलौने टॉफी आदि को मंदिर में राधाजी के दर्शनों को आये श्रद्धालुओं पर लुटाय...