लखनऊ, जून 6 -- यूपीसीडा ने अहमदाबाद में किया रोड शो चार कंपनियों के साथ निवेश को लेकर हुए करार लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो करके निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। यूपी के ललितपुर में बन रहे फार्मा पार्क में 12000 हजार करोड़ का निवेश होगा। इस क्रम में चार कंपनियों के साथ लगभग 435 करोड़ रुपये से ज्यादा के अलग अलग करार हुए। निवेशकों बताया गया कि यूपीसीडा द्वारा ललितपुर में 1,472.33 एकड़ क्षेत्रफल में एक बल्क ड्रग फार्मा पार्क का विकास किया जा रहा है। यह परियोजना देश को फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और भारत को विश्व की फार्मेसी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप...