अजीत कुमार, नवम्बर 19 -- UP Primary Teacher News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को बिना स्पष्टीकरण लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी इस विभागीय आदेश को अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं। आमतौर पर बेहद मामूली और छोटी-छोटी गलतियां जो नजरअंदाज किए जाने योग्य मानी जाती रही हैं, उसके लिए भी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को दण्डित करने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा था। शिक्षक और कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर लगातार उद्वलित रहते थे। उनकी मांग थी कि इस तरह की स्थिति पर रोक लगनी चाहिए। मामूली गलतियों पर भी सजा शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारियों क...