अजित खरे, अप्रैल 26 -- यूपी में औरतों से ज्यादा पुरुष खुद को संवारने, देखभाल करने व सोने में ज्यादा वक्त खर्च करते हैं। पुरुष 24 घंटे में 716 मिनट खर्च करते हैं तो औरतें 709 मिनट लगाती हैं। खुद की देखभाल के इस मामले में गांवों में यह फर्क ज्यादा व शहरों में अपेक्षाकृत कम है। इसके बाद सर्वाधिक समय मनोरंजन, टीवी, वीडियो, रेडियो, खेलकूद व अन्य कामों में लगता है। यही नहीं धार्मिक, सामजिक गतिविधियों, मिलने जुलने में भी औसतन एक व्यक्ति को 119 मिनट लगते हैं। इनमें ध्यान, योग में लगने वाला समय भी शामिल है। भारत में समय उपयोग वर्ष 2024 पर आधारित इस रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं। केंद्रीय सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक देश भर में सर्वे कराया। इसमें एक व्यक्ति द्वारा एक दिन में प्रमुख गतिविधियों पर खर्च...