नैनीताल, अप्रैल 7 -- UP News Hindi: यूपी के नोएडा के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया। उत्तराखंड के नैनीताल में बोटिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टूरिस्टों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर लात-घूसों की बरसात होने लगी। महिलाओं की मौजूदगी में पर्यटकों और लोकल के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के नोएडा से से कुछ पर्यटक नैनीताल घूमने आये थे। पैडल बोट पर खड़े होकर स्टंट करने पर टूरिस्टों और नाव चालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसों की बरसात होने लगी। यूपी से कुछ पर्यटक नैनीताल घूमने आये थे और बोटिंग के दौरान किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि झील किनारे ही उनमें लात घुसे चलने लगे...