लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों और वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। जिसके तहत यह विश्वविद्यालय आपस में मिलकर ज्वाइंट व डुअल डिग्री कोर्स चलाएंगे। साझा रिसर्च करेंगे और स्टूडेंट व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलाएंगे। वैश्विक मांग के अनुसार पाठ्यक्रम विकास व मिलकर नवाचार भी करेंगे। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में वियतनाम की यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस व ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ उत्तर प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों ने एमओयू किया। जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध...