बलिया, सितम्बर 30 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा नदी के उस पर के गांव यूपी के नौरंगा और बिहार के जेवइनिया, दामोदरपुर आदि को गंगा की कटान से बचाने के लिये दोनों प्रदेशों के बाढ़ खंड के अधिकारी समान रूप की परियोजना के तहत बचाव कार्य करेंगे। मंगलवार को दोनों तरफ के अधिशासी अभियंताओं ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ड्रोन सर्वे भी कराया। इस दौरान बोल्डर से रिवेटमेंट कार्य के साथ ही जिओ ट्यूब के माध्यम से बचाव कार्य की परियोजना बनाने पर सहमति बनी। इसके तहत दोनों सीमाओं के अंतिम छोर तक परियोजना बनेगी, जिससे बीच में मामूली भी गैप न रहे। नदी पार यूपी के बैरिया तहसील की पंचायत नौरंगा के चक्की-नौरंगा के साथ ही बिहार के शाहपुर प्रखंड के जेवइनिया और दामोदरपुर के पास गंगा कटान के रूप में जमकर कहर बरपा रही हैं। इस साल की भयंकर कटान मे...