सासाराम, मई 13 -- चेनारी, एक संवाददाता। चेनारी बाजार के वार्ड नंबर छह के निवासी व चेनारी नगर पंचायत के पैक्स सचिव शिवकुमार वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र किशन कुमार वर्मा की सड़क हादसे में यूपी के नौबतपुर में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह किशन कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपने आभूषण दुकान के सामग्री खरीदारी करने के लिए बाइक से गए थे। रात्रि में लगभग साढे आठ बजे के करीब वाराणसी से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच दो पर नौबतपुर के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक में बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उत्तर प्रदेश प्रशासन व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इसकी सूचना परिजनों को उन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। जह...