विशेष संवाददाता, जून 1 -- यूपी के नवनियुक्त डीजीपी राजीव कृष्ण ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान उनके बीच सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर बात हुई। सीएम योगी ने डीजीपी को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है। उन्होंने शनिवार रात को निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार से कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि इससे एक दिन पहले तक यह चर्चा होती रही कि 31 मई को रिटायर हो रहे डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिल सकता है। राजीव कृष्ण 5वें कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के डीजी रहते हुए ही उन्हें पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। यह भी...