प्रमुख संवाददाता, जून 16 -- यूपी के नगर निगमों और नगर पालिकाओं में तबादला एक्सप्रेस चली है। लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया है और उनकी जगह नई तैनाती दी गई है। लखनऊ नगर निगम के जोन-8 के जोनल अधिकारी और कर अधीक्षक अजीत राय को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें नगर पालिका परिषद देवरिया का कर अधीक्षक बनाया गया है। स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने आदेश में उन्हें कार्यमुक्त करने की बात लिखी है, साथ ही नई जगह ज्वाइनिंग के बाद निदेशालय को अवगत कराने को कहा है। कार्यालय अधीक्षक नगर पालिका परिषद बहराइच, महेंद्र कुमार वर्मा को लखनऊ नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। टैक्स इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम को लखनऊ नगर निगम से हटाकर नगर पालिका परिषद बहेड़ी में तैनात किया गया है। इसी तरह टैक्स इंस्पेक्टर अजय कुमार को लखनऊ...