घाटशिला, मई 12 -- गालूडीह। रविवार की दोपहर एमजीएम थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत स्थित गोविंदपुर-चांडिल मुख्य कैनाल में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गौरव सिंह (20) और अभिषेक सिंह (21) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ कैनाल किनारे पहुंचे थे, जहां नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।सूचना मिलने पर सोमवार को एमजीएम थाना के एसआई अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद बाहर से लोगों को बुलाकर रस्सी के सहारे शव निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।घटना स्थल पर दलदली पंचायत की मुखिया सुजाता हांसदा और उपमुखिया सुमित्रा कर्मकार भी पहुंचीं। शव निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड...