नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- यूपी के दो जिलों में हाफ एनकाउंटर हुआ। लखनऊ के जानकीपुरम में चार नंबर चौराहे के पास व्यवसायी अतुल कुमार जैन (42) की चेन लूटकर धक्का देकर मारने के मामले में गुरुवार तड़के बेहटा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश अरविंद घायल हो गया, जबकि उसका भाई फरार हो गया। अरविंद महमूदाबाद सीतापुर का रहने वाला है। उसके पास से बाइक, तमंचा-कारतूस और लूटी गई चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं बहराइच में बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी पर पुलिस पर गोली चलाई गई। बिना मौका दिए जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल सहित तीनो बदमाशों को धर दबोचा गया। लखनऊ पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गुरुवार तड़के गुडंबा पुलिस औ...