लखनऊ, दिसम्बर 21 -- यूपी में कई जिलों में शीतलहर चल रही है। पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है। दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। कड़ाके की ठंड के चलते 20 दिसंबर तक 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी बोली गई थी। अब दो जिलों के डीएम ने इस छुट्टी को बढ़ा दिया है। एक जिले में दो दिन और दूसरे में तीन की छुट्टी बोली गई है। अंबेडकर नगर जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपद में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा एक 12 के विद्यालयों को 24 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 में प्रायोगिक परीक्षायें अपने पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होती रहेंगी। वहीं विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी समय से वि...