नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सुप्रसिद्ध देवा मेले में सिंगर सलमान अली के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और दर्जनों कुर्सियां भी टूट गईं। धक्कामुक्की के कारण पूरे आयोजन में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू में किया। पुलिस के मुताबिक देवा मेले में इंडियन आइडल और सारेगामापा से लोकप्रियता हासिल करने वाले गायक सलमान अली ने अपनी आवाज से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला पंडाल में उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। धीरे-धीरे संगीत की लय चढ़ती गई और भीड़ का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। देर रात तक पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं बची। इस बीच हजारों लोग मंच के करीब जाने की कोशिश करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को दखल देना पड़ा। मेला...