गुमला, जुलाई 11 -- गुमला, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर,देवरिया और गोरखपुर जिलों से आई जागृति सेवा संस्थान की 12 सदस्यीय टीम ने गुमला जिले का क्षेत्रीय भ्रमण किया। यह दौरा टेक शक्ति श्री कार्यक्रम के अंतर्गत जेएसएलपीएस एवं माइक्रोसेव कंसल्टिंग के सहयोग से आयोजित किया गया।टीम में शामिल आठ ग्रामीण महिला उद्यमी,जो पूर्वांचल में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) और सीएससी सेवा प्रदाता के रूप में कार्यरत हैं,ने पालकोट प्रखंड की महिला बीसी निशा देवी से मुलाकात की। वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए टीम ने उनकी मासिक 35 हजार तक की आय को सराहनीय बताया।भ्रमण के दौरान टीम ने आरएसईटीआई गुमला में आयोजित विशेष कार्यशाला में भाग लिया। जहां गोसिया सबनम, प्रियंका देवी, सावित्री कुमारी एवं कविता देवी को उत्कृष्ट कार्य के लि...