जमुई, जुलाई 12 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी जबरन और गैर कानूनी तरीके अतिक्रमण किए आम गैर मजरूआ जमीन पर बुलडोजर गरजने लगा। जिसका नज़ारा जमुई जिले कर लक्ष्मीपुर प्रखंड के मड़ैया पंचायत के धरवा गांव में देखा गया। बुलडोजर चलाने की कार्रवाई अंचलाधिकारी रविकांत, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अवर निरीक्षक रेशमा कुमारी अवर निरीक्षक सरोज झा और संबंधित हल्का के कर्मचारी और भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के साथ किया गया। मामले लेकर अंचलाधिकारी रविकांत ने बताया कि धरवा गांव के ग्रामीण के आलोक में वर्ष 2022 से अंचल कार्यालय में सुनवाई चल रही थी। उक्त ग्यारह डिसमिल आम गैर मजरूआ जमीन पर राज कुमार यादव, मेघन यादव और कपिल यादव लगभग चार दशक से अपना कब्जा जमाए था। उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने घर बनाकर रह ...