गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- यूपी के टॉप 10 अमीरों में गैलेंट ग्रुप के सीपी अग्रवाल चौथे नम्बर पर एमथ्रीएम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 का 14वां संस्करण जारी देश में चंद्र प्रकाश अग्रवाल 2024 में 758 नम्बर पर थे, इस बार 452 नंबर पर गैलेंट ग्रुप की कुल संपत्ति पिछले साल 3200 करोड़ से उछल कर अब 6490 करोड़ हुई गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एमथ्रीएम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 का 14वां संस्करण जारी हुआ है। देश के अमीरों की सूची में गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप के चन्द्र प्रकाश अग्रवाल 452 वें और यूपी की सूची में चौथे नम्बर पर है। इस साल गैलेंट इस्पात गोरखपुर की नेटवर्थ 6490 करोड रुपये हैं। साल 2024 में देश में 758 वें नंबर पर और यूपी के अमीरों की सूची में दसवें नंबर पर थे। तब गैलेंट ग्रुप की कुल संपत्ति 3200 करोड़ रुपये थी। गैलेंट ग्रुप की गुजरात और गोरखपुर म...