लखनऊ, जुलाई 7 -- उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। 2 अक्टूबर को सीधे उनके खाते में स्कॉलरशिप पहुंच जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक की। इस दौरान तीनों मंत्रियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्रों के एकाउंट में 2 अक्टूबर को छात्रवृति पहुंच जाए। छात्रवृत्ति प्रणाली में सुधार करने और उनमे एकरुपता लाने को लेकर सोमवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और समाज कल्याण विभाग के मंत्रियों और अध...