लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) अमेठी, बुलंदशहर, हरदोई, लखनऊ, मथुरा और सहारनपुर सहित कई प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक भूखंड उपलब्ध करा रहा है। इसके अतिरिक्त, व्यावसायिक भूखंड भी नीलामी के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें वेयरहाउसिंग (औरैया), नर्सरी स्कूल (अमेठी) और डिस्पेंसरी (अमेठी) शामिल हैं। इन भूखंडों को मेगा ई-नीलामी के माध्यम से दिया जा रहा है। इस मेगा ई नीलामी के लिए पंजीकरण और दस्तावेज डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैटलॉग, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है, जबकि ऑनलाइन ई-बिडिंग 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...