लखनऊ, अगस्त 3 -- यूपी के चर्चित पुलिस अफसर अनुज चौधरी समेत 19 डिप्टी एसपी का प्रमोशन होगा। साल 2006 से 2012 बैच के डिप्टी एसपी जल्दी ही अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। इसके लिए डीपीसी हो गई है। 29 डिप्टी एसपी का नाम डीपीसी के लिए गया था लेकिन इनमें 19 डिप्टी एसपी को प्रोन्नत करने पर ही सहमति बनी है। अब इनके नाम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजे जाएंगे। उधर, उन पीपीएस अफसरों में रोष है जो डिप्टी एसपी हैं लेकिन उनकी नौकरी के 12 साल पूरा न होने पर उन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा रही है। पीपीएस एसोसिएशन को ये अफसर कई बार कह चुके हैं कि इस बाधा को दूर कराया जाए क्योंकि विभाग में एएसपी के कई पद रिक्त चल रहे हैं। कुछ समय पहले 12 साल के नियम को शिथिल करने के लिए प्रस्ताव शासन को गया था लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली थी।संभल हिंसा से सु...