भभुआ, अप्रैल 26 -- चैनपुर पुलिस ने अवखरा मोड़ के पास से चालक-खलासी को मुक्त करा अपहर्ता को दबोचा, तीन अन्य बदमाशों की तलाश जारी गिरफ्तार भभुआ के वार्ड तीन निवासी बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ अपहर्ता फर्जी बिल बनाकर ट्रक ऑपरेटर से मांग रहे थे 11.50 लाख रुपए (पेज तीन की लीड खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। बदमाशों के गिरोह ने उत्तर प्रदेश के चंदौली से शुक्रवार को ट्रक सहित चालक व सहचालक को अगवा कर लिया। लेकिन, कैमूर पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अवखरा मोड़ के पास से एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर चालक व खलासी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चैनपुर थाना लेकर पहुंची। गिरफ्तार अपहर्ता भभुआ शहर के वार्ड तीन निवासी संतोष खरवार है। पुलिस उससे पूछ...