लखनऊ, अक्टूबर 28 -- -वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे शहर बने उत्तर प्रदेश की हवाई ग्रोथ के इंजन -अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में प्रदेश के हवाई अड्डों से 60 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर -इन तीन महीनों में भारत के कुल हवाई यातायात में राज्य की हिस्सेदारी 3.52 फीसदी तक पहुंची लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी की हवाई कनेक्टिविटी और यात्री संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस साल अप्रैल से अगस्त की अवधि में प्रदेश के हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 14.6 फीसदी बढ़कर 60.02 लाख हो गई है। वहीं इस अवधि में भारत के कुल हवाई यातायात में राज्य की हिस्सेदारी 3.52 फीसदी तक पहुंच गई, जो 2024 की तुलना में 34 बेसिस पॉइंट अधिक है। इसका मतलब है कि अब देश के हर 30 में से एक हवाई यात्री उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहा ...