लखनऊ, मई 15 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में तालाबों को तीन से पांच वर्षों तक के लिए पट्टे पर दिया जाए। वहीं इससे प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग ग्राम विकास में किया जाए। तालाब आवंटन, रखरखाव व उसके उपयोग के लिए पंचायतीराज, राजस्व व मत्स्य विभाग एक समन्वित कार्ययोजना शीघ्र तैयार करे। योगी ने कहा कि तालाब केवल जल स्रोत नहीं हैं। यह ग्राम्य संस्कृति के वाहक भी हैं। ऐसे में इन्हें समय रहते सूचीबद्ध किया जाए। वहीं वर्षा जल संचयन के लिए ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम सहायकों को अनिवा...