संवाददाता, मई 18 -- UP Police Encounter: यूपी के कौशांबी में पुलिस के एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू मारा गया है। संतोष और उसके दो साथियों पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट का आरोप था। कौशांबी पुलिस के अनुसार संतोष और उसके साथ हाइवे पर इस तरह की लूटपाट किया करते थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज थे। कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोखराज क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ। संतोष उर्फ राजू एक शातिर किस्म का बदमाश था। कल एनएच-2 पर हीएक लाश मिली थी जिसकी पहचान सागरमल मीना के रूप में हुई थी। सागरमल मीना राजस्थान का रहने वाला था। वह एक ट्रेलर लेकर गुजरात से चला था। ट्रेलर पर रेलवे का करीब 4 करोड़ रुपए का कॉपर वायर और अन्य समान लेकर आया था। संतोष उर्फ राजू और उसके साथियों ने ड्राइवर को मार कर फेंक दिया था और सामान लूट लि...