गढ़वा, फरवरी 24 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड के पास युवा संघर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपी के कोन बनाम झारखंड के खोन्हर टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने टॉस कर उद्घाटन किया। शुरुआती पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय कोन की टीम ने लिया टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए खोन्हर की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाकर खिताब जीत लिया। विजेता खोन्हर टीम को बड़ा कप व उपविजेता टीम कोन को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन...