हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने मंगलवार को कनखल में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन भीमगोडा बैराज से छोड़े जा रहे जल के स्तर और अन्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। जगद्गुरु ने दो टूक में कहा कि धर्मनगरी के स्वरूप को संरक्षित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों की है। हरिद्वार मूल रूप से अविरल बहकर जगत का तारण करने वाली मां गंगा से प्रसिद्धी प्राप्त करता है। गंगा की धारा और इसकी अविरलता बनीं रहे, इसके लिए दोनों राज्यों को सतत प्रयास करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...