प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 10 -- आईआईएमटी विवि में अखिल भारतीय किसान मेले के आखिरी दिन गाय, भैंस, सांड एवं घोड़ों में बीच हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में मुर्रा नस्ल का भैंसा 'विधायक' ओवरऑल चैंपियन बना। हरियाणा से पद्म विभूषण से पुरस्कृत किसान नरेंद्र सिंह इस भैंसे को लेकर मेले में पहुंचे थे। इसकी कीमत आठ करोड़ होने का दावा किया गया। बॉलीवुड गानों पर हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में गाय, भैंस, सांड और घोड़ों ने किसानों का दिल जीत लिया। कर्मवीर की दो बैलों की जोड़ी भी विजेता बनी। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, कुलपति डॉ.दीपा शर्मा और कुलसचिव डॉ.वीपी राकेश ने विजेता पशु मालिकों को सम्मानित किया। अंतिम दिन मेले में आकर्षण का केंद्र पशुओं की सौंदर्य प्रतियोगिता रही। सजे-धजे पशु एक-एक कर आगे बढ़ते जा रहे थे। यह भी पढ़ें- 1338 किमी पदैल चल 73 साल के बुजुर्...