नई दिल्ली, मई 21 -- अगर योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो किसानों को आने वाले समय में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से भी सस्ता ऋण मिल सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषक समृद्धि योजना के संबंध में सहकारिता विभाग से प्रस्ताव मांगा है।सहकारिता विभाग मौजूदा समय में किसानों को ऋण उपलब्ध करवाता है। इस ऋण के वितरण के लिए वह पहले खुद नाबार्ड से लोन लेता है, जिसकी दर करीब 8 प्रतिशत होती है। जब सहाकारिता विभाग किसानों को लोन उपलब्ध करवाता है तो किसानों को करीब 11.5 प्रतिशत ब्याज के साथ उसकी अदायगी सहकारिता विभाग को करनी होती है। लोन की दर ज्यादा होने की वजह से कई बार किसान सहकारिता विभाग को इसे वापस नहीं कर पाते हैं। इससे किसानों पर तो कर्ज बढ़ता ही है, सहकारिता विभाग को भी घाटा होता है। लिहाजा इस समस्या स...