लखनऊ, मई 23 -- इन लड़कों का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा कई तरह की ट्रेनिंग भी दी गई इनको, हारुन को रिमाण्ड पर लेगी एटीएस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता देश विरोधी संगठन बनाने और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार हारुन ने यूपी के कई लड़कों को पाकिस्तान भेजा है। इन लड़कों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन्हें भी जासूसी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह खुलासा हारुन से पूछताछ में एटीएस ने किया है। इसी आधार पर एटीएस जल्दी ही हारुन और वाराणसी से गिरफ्तार मो. तुफैल को रिमाण्ड पर लेगी। हारुन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से अक्सर मिलने जाता था। उसने मुजम्मल के बारे में भी कई जानकारियां दी है। भारत सरकार ने मुजम्म्ल को देश छोड़ने का आदेश दे रखा है। मुजम्मल से साठगांठ की वजह से ही उसने कई युवकों क...