लखनऊ, जुलाई 16 -- मानसून के साथ निम्नदाब की स्थिति बुधवार को यूपी की सीमा तक पहुंच गई। ऐसे में पूर्वी और मध्य यूपी के साथ बुंदेलखंड के जिलों में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट है। 12 जिलों में फ्लैश फ्लड यानी आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार दक्षिणी बिहार होते हुए यह परिस्थितियां अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ेंगी। इससे अगले तीन से चार दिन मानसूनी गतिविधि अचानक तेज हो जाएगी। कहीं पर हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं पर भारी या अत्यधिक भारी वर्षा के संकेत हैं। निम्नदाब आसपास की हवा को ऊपर उठाता है, जिससे बादलों का निर्माण होता है। हवा की नमी को इकट्ठा कर के कई जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कराता है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान बांदा में 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इन जिलों ...