लखनऊ, अप्रैल 27 -- UP Weather: मई और जून में पड़ने वाली गर्मी ने अप्रैल में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बिलबिला उठे। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अचानक से मौसम बदल तो लू पर भी लगाम लग गई। जिससे पारा नीचे गिर गया। धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बदलाव आया। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से नमी मिलने लगी। इससे विक्षोभ की ताकत बढ़ गई। नतीजतन, सुबह अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी आई। वहीं, वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में ब...