संवाददाता, जुलाई 20 -- यूपी में बिजनौर जिले के कई थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात ड्रोन उड़ते दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार रात चांदपुर के गांव संसारपुर वाजिदपुर, हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव धीमरपुरा व नूरपुर क्षेत्र के ग्राम पुरैना, ढीलली बेड़ा, अहीरपुरा, पुरैनी में ग्रामीणों ने आसमान में चमकती लाइटों के साथ ड्रोन उड़ते देखे। इसके बाद गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है।सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात तीन गांवों से ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील कि अफवाहों से बचें और कोई भी फॉरवर्ड या पुरानी वीडि...