नई दिल्ली, मार्च 14 -- यूपी में लाख सतर्कता के बाद भी पुलिस बवाल को रोक नहीं सकी। शाहजहांपुर के बाद उन्नाव में होली जुलूस के दौरान बवाल हुआ है। पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज हुआ है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस पर एक्शन को लेकर धरना भी शुरू हो गया है। पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं। बताया जाता है कि गंजमुरादाबाद कस्बे में परंपरागत फाग जुलूस के दौरान पुलिस के लाठी चलाने से भगदड़ मच गई। आक्रोश पनपते ही एएसपी, सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। दूसरी ओर, फाग टोली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है, जबकि प्रशासन मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है। गंजमुरादाबाद कस्बा के गढ़ी मोहल्ला में शुक्रवार ...